THIS IS NEW INDIA, VISTADOME COACH ENTERS GUJARAT...

 गुजरात में स्थित दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति Statue of Unity को रूप करना आप और भी आसान हो जायेगा। भारतीय रेल ने Statue of Unity के नाम से बानी सरदार वल्लब भाई पटेल की प्रतिमा तक सुगमता से पहुंचने के लिए रेल कनेक्टिविटी का काम किया है।  

रेल नेटवर्क के जरिये देश के विभिन्न शहरों से गुजरात के केवडिया में स्थित Statue of Unity  को देखने के लिए लोग आसानी से पहुंच सकेंगे।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ नई ट्रेनों को वर्चुअल हरी झंडी दिखाएंगे। 

यह आठ ट्रेने केवडिया को वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन , रीवा , चेन्नई , और प्रतापनगर से जोड़ेंगी।  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस समारोह के दौरान प्रधानमंत्री दभोई - चांचोड आमान परिवर्तन, चांचोड केवडिया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर केवडिया खंड के विद्युतीकरण और दभोई, चांचोड और केवडिया स्टेशनों की नै इमारतों का उद्घाटन भी करेंगे। 

गुजरात में रेल से जुडी इन परियोजनाओं के उद्घाटन के मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और रेल मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे।  केवडिया देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन है। 






PM मोदी कुछी समय में इस ट्रैन का उद्घाटन करेंगे। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

TOP 10 COSTLIEST GUITARS IN THE WORLD..(COSTLIEST SERIES PART 6)

LONGEST RUNNING TV SHOWS ( INDIA)

Royal Enfield की अपकमिंग बाइक्स होंगी धांसू फीचर्स से लैस, स्मार्टफोन से हो जाएगी कनेक्ट